ओम राघव
कई युगों की विस्मृति से उत्पन्न विपन्नता
ध्यान के सहारे ही छूट पाती
विस्मृति को ध्यान स्मृति में बदल देता
परिणाम ध्यान का अनिवार्य
जगाता करिणा और संवेदनशीलता
विस्मृति अपने लक्ष्य की और निज स्वरूप की
उस ओर ध्यान ही ले जा सकेगा
असंगत चिंतन कार्य कलाप
कड़वे अनुभव यंत्रणाएं उत्पन्न करते
मनुष्य सत्ता ढल जाती उसी प्रतिबिम्ब में
निर्भर दैवत्व या रखो असुरत्व के विचार
उथला चिन्तन दुर्बल चिंतन मन स्थित करे
हवा में उड़ रहे तिनके बिखराव ही बिखराव
निर्थक विचार प्रवाह को रोक सकता ध्यान ही
होती ऊर्जा इतनी एकत्र विश्व को चमत्कृत करे
संग्रहीत ध्यान जनित शक्ति का परिणाम हो
आध्यात्मिक ध्यान योग से प्रकट दिव्यशक्तियां
पा सके लक्ष्य जीवन का उत्कृष्ट
ईश्वर स्तर का होता पूर्णत्व को प्राप्त मानव
न रहता कोई अवरोध जीवन का
और न आवागमन का
जिस चक्र में था बना दानव युगों से
०३-०४-२०१०
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bahut hi sunder vichar
ReplyDelete